Swapnil Gagale Captain of Maharashtra 351 not-out and Ankit Bawne not -out 258 runs against Delhi a Ranji Trophy Match at Wankhede Stadium in Mumbai.This Record breaking Partnership 594 runs .- Photo by Prakash parsekar

मुम्बई। महाराष्ट्र और दिल्ली के बीच यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफ ी मैच में महाराष्ट्र के खिलाड़ी स्वप्निल गुगाले और अंकित बावने ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया। मैच के दूसरे दिन दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 594* रन जोड़े, जो रणजी ट्रॉफ ी में किसी भी विकेट की पार्टनरशिप का एक नया रिकॉर्ड है। उन्होंने 578 रन की पार्टनरशिप पूरी करते ही किसी भी विकेट की पार्टनरशिप का पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला। गुगाले और बावने ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 594* रन जोड़े, जो कि रणजी ट्रॉफी में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। इससे पहले सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड (577 रन) विजय हजारे और गुल मोहम्मद के नाम था। हजारे और मोहम्मद ने ये रिकॉर्ड 1946-47 में चौथे विकेट के लिए बड़ौदा टीम की ओर खेलते हुए होलकर टीम के खिलाफ बनाया था। गुगाले ने और बावने ने महाराष्ट्र टीम की ओर से खेलते हुए 70 साल पुराने इस रणजी रिकॉर्ड को तोड़ डाला। इस दौरान महाराष्ट्र टीम की कप्तान स्वप्निल गुगाले ने जहां 351* रन (521 बॉल) बनाए तो वहीं अंकित बावने ने 258* (500 बॉल) रन की इनिंग खेली। अपनी इनिंग के दौरान स्वप्निल ने 37 चौके और 5 छक्के लगाए। तो वहीं अंकित बावने ने 18 चौके और 2 छक्के लगाए। दोनों ने मिलाकर तीसरे विकेट की पार्टनरशिप का नया रिकॉर्ड भी बनाया। दोनों ने जैसे ही 540 रन की पार्टनरशिप पूरी की, उन्होंने तीसरे विकेट के लिए नया रिकॉर्ड बना दिया। तीसरे विकेट की पार्टनरशिप के दौरान दोनों ने साल 2012-13 के रणजी सीजन में सौराष्ट्र टीम के सागर जोगियानी और रवींद्र जडेजा का गुजरात के खिलाफ बनाया तीसरे विकेट का रिकॉडज़् (539 रन) तोड़ा।

LEAVE A REPLY