कोलकाता। केरल के एक चर्च में एक 20 वर्षीय हाथी को धन्य किया गया है। यह अपने तरह की एक दुर्लभ घटना है। अरुविथुरा में स्थित सेंट जॉर्ज फोरोनाह कैथोलिक चर्च के पुरोहित, फादर थॉमस वेदिकुन्नेल ने इस घटना को मामूली बताने की कोशिश की। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, जी हां, एक हाथी धन्य हुआ है। चर्च से जुड़े एक कनिष्ठ पुरोहित ने इसे संपन्न कराया है। क्या यह खबर है?

उन्होंने कहा कि इसके लिए बपतिस्मा शब्द का इस्तेमाल करना गलत है और सही शब्द ‘धन्य है। लेकिन केरल के वयोवृद्ध राजनीतिज्ञ और सात बार विधायक रहे पी.सी. जॉर्ज ने बताया कि धन्य करने का काम गुरुवार को हुआ था। जॉर्ज इस चर्च के सदस्य भी हैं। उन्होंने कहा, मेरे परिवार में वर्षों से 50 हाथी हैं। उनमें से एक को गुरुवार को धन्य किया गया, वह मेरे चचेरे भाई का है। हाथी का नाम महादेवन है और उसकी उम्र 20 वर्ष है। जॉर्ज ने कहा कि धन्य करने का मतलब यह नहीं कि हाथी का नाम बदल जाएगा, जिसका मौजूदा नाम हिंदू है। जॉर्ज ने कहा, यह गलतफहमी मत पालिए कि धन्य हो जाने के बाद महादेवन का नाम बदल जाएगा।

LEAVE A REPLY