खेत में घुस आए बाघ की बिजली का करंट लगने से मौत

चंद्रपुर। महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में एक खेत में करंट लगने से एक बाघ की मौत हो गयी। महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में इस महीने यह ऐसी दूसरी घटना है। गौरतलब है कि अपनी फसलें बचाने के लिये किसान खेतों के आस पास हाई वोल्टेज वाली बिजली की तारों से घेराबंदी करते हैं। कभी कभी बाघ इसके शिकार बन जाते हैं। वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिये वे किसानों को खेतों में सौर बाड़ा लगाने के लिये जागरुक करने की योजना बना रहे हैं।

अधिकारी ने बताया कि हालिया घटना में सात नवंबर को चंद्रपुर के ब्रह्मपुर खंड के अंतर्गत चिमूर रेंज वनक्षेत्र स्थित एक खेत में करंट लगने से एक बाघ की मौत हो गयी। चंद्रपुर खंड के मुख्य वन संरक्षक विजय शेलके ने आज बताया कि इस संबंध में जांच जारी है। वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस घटना से पहले तीन नवंबर को गढ़चिरौली जिले में चपराला वन्य जीव अभयारण्य के तहत चमोर्शी तहसील में रेडियो कॉलर लगी बाघिन मृत पायी गयी थी।

LEAVE A REPLY