पणजी। गोवा के युवाओं को सरकार फ्री इंटरनेट सुविधा देगी। आज पांच दिसम्बर से गोवा में इंटरनेट बिल्कुल मुफ्त कर दिया है। गोवा ऐसा करने वाला पहला राज्य बन गया है देश में। युवाओं को फ्री इंटरनेट के साथ उन्हें विशेष टॉक टाइम भी दिया जाएगा। ये भी चेतावनी जारी की गई है कि अगर कोई इस योजना का दुरुपयोग करता पकड़ा जाएगा तो उसके लिए ये सेवा बंद कर दी जाएगी। राज्य सरकार अपनी यह महत्वाकांक्षी योजना केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया पहल के तहत लांच करने जा रही है। गोवा सरकार राज्य में 16 से 30 वर्ष के युवाओं को मोबाइल पर मुफ्त इंटरनेट और टाक टाइम उपलब्ध कराने जा रही है। राज्य के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने बताया कि 5 दिसंबर को गोवा युवा संचार योजना लांच होगी। इस योजना के तहत एक सिम कार्ड के साथ हर महीने 100 मिनट टॉक टाइम और 3 जीबी इंटरनेट डाटा मुहैया कराया जाएगा। केबिनेट ने 25 नवंबर को ही इस योजना को मंजूरी दे दी थी। यह योजना मोदी सरकार की डिजिटल इंडिया स्कीम के तहत शुरू किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY