जयपुर। छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने छबड़ा थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट मोतीपुरा छबड़ा में एल.एण्ड टी. कंपनी द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री के उपयोग होने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पूर्व मंत्री ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को पत्र लिखकर घटिया निर्माण कार्यों की जांच करवाने की मांग की है। मुख्यमंत्री राजे को लिखे पत्र में सिंघवी ने बताया कि पॉवर प्रोजेक्ट में एल.एण्ड टी. कंपनी द्वारा एडमिन ब्लॉक, कंट्रोल बिल्डिंग, फ ाउंडेशन आदि का निर्माण कार्य करवाये जा रहे हैं। इन निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। निर्माण कार्यों में बनास नदी की बजरी के स्थान पर आस-पास के नालों से निकाली हुई घटिया बजरी का उपयोग किया जा रहा है। कंपनी द्वारा ही आंतरिक सडकों का निर्माण कार्य में भी घटिया सामग्री लगाई जा रही है।
सिंघवी ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग नहीं होने से निर्माण कार्य तो घटिया हो ही रहा है और सरकार के खजाने को भी चूना लग रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को पत्र लिखकर निर्माण कार्य की जांच करवाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY