जयपुर। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा ने प्रदेश मे हो रही अपराधिक घटनाओं से गहलोत सरकार से निशाना साधते हुए कहा कि आज प्रदेश मे अपराधिक गतिविधियाँ चरम सीमा पर पहुॅच गई है। इससे जनता मे असुरक्षा व भय का माहौल बना हुआ है। सरकार सोयी हुई है और पुलिस प्रशासन विफल हो गया है।
आहूजा ने हाल ही मे हुई अजमेर मे व्यापारी की लूट कर हत्या करना, सवाईमाधोपुर जिले मे मकान मालिक के यहाॅ चोरी करके हत्या करना, सवाईमाधोपुर के गाॅव बहरावंडा खुर्द मे चोरी और हत्या और जयपुर शहर अद्र्वरात्रि मे हुई फायरिंग की घटनाओं को गहलोत सरकार को याद दिलाते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं से जनता मे खौफ पैदा हुआ है। मैं सोयी हुई गहलोत सरकार से कहना चाहता हूँ कि पुलिस प्रशासन को चाक चैबंध करते हुए इस असुरक्षा व भय के वातावरण से जनता को राहत दिलायें।