लखनऊ। अक्सर अपनी बयानबाजी को लेकर चर्चाओं में रहने वाले समाजवादी पार्टी नेता आजम शुक्रवार को एक ऐसा विवादास्पद बयान दे बैठे। जो हर किसी की जुबां पर चढ़ गया। यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान कन्नोज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आजम ने कहा कि मुस्लिम इसलिए बच्चे ज्यादा पैदा करते हैं क्योंकि उनके पास करने लायक कोई काम नहीं है, वे बेरोजगार हैं। अगर उन्हें भी रोजगार मिल जाएं तो वे बच्चे ज्यादा पैदा नहीं करेंगे। आजम ने आगे कहा कि हिंदू समुदाय इसलिए कम बच्चे पैदा करते हैं क्योंकि उनके पास रोजगार है। उन्होंने यह भी कहा कि हिंदूओं ने ज्यादा बच्चे पैदा करना मुस्लिमानों से ही सीखा है। आजम ने यह बात भाजपा सांसद साक्षी महाराज के उस बयान की प्रतिक्रिया थी, जिसमें साक्षी महाराज ने कहा देश की बढ़ती जनसंख्या के लिए मुस्लिम समाज को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा था कि जनसंख्या में इजाफा देश की एक बड़ी समस्या है। इसके लिए हिन्दू नहीं 4 बीबियों और 40 बच्चों की बात करने वाले लोग जिम्मेदार हैं। इधर सपा प्रवक्ता जूही सिंह ने आजम के बयान के मामले में कहा कि इसमें विवाद पैदा करने जैसा कुछ है ही नहीं। जबकि बसपा और भाजपा ने आजम के बयान की कड़ी आलोचना की। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि आजम खान का यह बयान महिलाओं की गरिमा को गहरा आघात पहुंचाने वाला है। गौरतलब है कि इससे पहले भी आजम ने मुस्लिम कार्ड खेलते हुए कहा था कि मुसलमानों के बिना कोई भी यूपी का बादशाह नहीं बन सकता।

LEAVE A REPLY