राजकोट। भारतीय टीम शनिवार को 488 रनों पर सिमट गई है। पहली पारी में 49 रनों की अहम बढ़त लेने के बाद इंग्लैंड टीम ने अपनी दूसरी पारी में बेहद संयमित शुरुआत की है। पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन कप्तान एलिस्टेयर कुक और हसीब हमीद ने मिलकर अपनी टीम के लिए 20 ओवर के बाद 70 रन बना लिए है। इसके पहले अपनी पहली पारी में भारतीय टीम 488 रनों पर सिमट गई। जहां एक तरह विकेटों का पतन लगातार जारी था। ऐसे में दूसरी छोर पर विश्व के नंबर वन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन अकेले मोर्चा संभाले रहे। अश्विन ने शानदार 70 रनों की पारी खेली। भारतीय पारी का अंत उस वक्त हुआ जब अश्विन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में रविचंद्रन ने मोईन अली की गेंद पर अंसारी को अपना कैच थमा दिया। मोहम्मद शमी 8 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने सबसे पहले स्कोर को 338 तक पहुंचाते हुए फ ॉलोऑन को टाला। रहाणे मात्र 13 रन बनाने के बाद अंसारी की गेंद पर बोल्ड हुए। टीम इंडिया को कप्तान विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वे उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। वे रशीद की गेंद को पीछे हटकर खेलने के चक्कर में हिट विकेट हुए। उन्होंने 40 रन बनाए। भारत को 361 के स्कोर पर छठा झटका लगा। इसके बाद अश्विन और साहा ने भारतीय पारी को संभाला। दोनों लंच तक सातवें विकेट के लिए बड़ी साझेदारी करने की कोशिश की। लेकिन साहा के आउट होते ही जडेजा, उमेश यादव के रूप में जल्दी-जल्दी अपना विकेट गंवाया।

LEAVE A REPLY