Sachin Pilot
PCC chief Sachin Pilot, Robert Vadra, ground scam, CBI probe, abuse

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने 500 और 1000 के नोट बंद किये जाने के बाद देशभर में मुद्रा प्राप्ति के लिए आम नागरिकों को हो रही परेशानी पर चिंता व्यक्त की है।
पायलट ने कहा कि सरकार द्वारा सही प्रक्रिया अपनाये बिना लिये गये इस फैसले के परिणामस्वरूप 100 रूपये के नोट नहीं होने व नये २००० रूपये के नोटो की अनुपलब्धता के कारण प्रदेश के पाली जिले में नवजात शिशु मारा गया। इसी प्रकार ९ नवम्बर को देशभर में कई स्थानों टोल नाकों पर लगी लम्बी कतारों ने लोगों की सांसे छीन ली थी और अभी भी दवाइयां व आवश्यक सेवाओं सुलभ नहीं होने से लोग मारे जा रहे है। लोगों के पास मूलभूत खाद्य पदार्थ व दवाइयां तक खरीदने के लिए पैसे नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्य बैंकों के एटीएम में पैसे नहीं पहुँचने से लोगों को लम्बी कतारों में घंटों तक खड़े रहना पड़ रहा है और मुद्रा नहीं मिलने पर निराश होकर लौटना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कई जगह महिलाओं को बद्सलुकी का भी शिकार होना पड़ा है। उन्होंने कहा कि बैंकों के बाहर छाया, पानी व महिलाओं और बुजुर्गो के लिए अलग से कतार की व्यवस्था भी नहीं है। उन्होंने कहा जब500 और 1000 रूपये के नोट 86 प्रतिशत अर्थव्यवस्था में थे तो ऐसे में इतने बड़ी आबादी को प्रभावित करने वाले इस फैसले के हिसाब से नई मुद्रा की व्यवस्था भी की जानी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि सरकार के लोग व्यापारियों में दहशत फैला रहे हैं जिसके परिणामस्वरूप देशभर में व्यापार ठप्प पड़ा है। पायलट ने कहा कि कालाधन रोकने के लिए सरकार को कालाधन रखने वाले नेताओं, अधिकारियों व कालाबाजारियों पर छापे मारने चाहिए थे ना कि पूरे देशभर में जनता को टारगेट किया जाना चाहिए था। सरकार की इस अदूरदर्शी सोच के कारण कई जगह कानून-व्यवस्था खराब होने की स्थितियां भी उत्पन्न हो गई है।

LEAVE A REPLY