जयपुर। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने विजयादशमी पर्व पर सर्जिकल स्टाइक पर सवाल उठाने वाले नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि विजयदशमी पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। रावण की निष्ठा लंका के प्रति थी, लेकिन आज देश में कुछ ऐसे भी रावण है, जो सेना द्वारा की गई कार्यवाही के सबूत मांगते हैं। उन लोगों की निष्ठा कहां है। राठौड़ ने देश में छुपे हुए ऐसे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता जताते हुए कहा, कि विजयदशमी का पर्व सभी समाजों को मिल-जुलकर सद्भावना के साथ मनाना चाहिए। समाज की सभी 36 कौमों को एक साथ मिलकर चलना होगा, तभी देश का विकास संभव है। राठौड़ विजयादशमी पर्व पर आमेर, बानसूर, हसामपुर तंवरावाटी आदि में आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित कर रहे थे। राठौड़ ने कहा, भारत की संस्कृति पूरे विश्व में श्रेष्ठ मानी जाती है। हमें अपने समाज की बालिकाओं को शिक्षा समेत सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। युवाओं को भी देश की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। युवाओं को अधिकाधिक सेना में भर्ती होना चाहिए। इसके लिए जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में सेना भर्ती प्रशिक्षण अभियान भी चलाया जा रहा है। युवाओं के लिए जल्द ही रोजगार मेला भी लगाया जाएगा, जिसमें नामी देशी-विदेशी कंपनियां रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी।

1 COMMENT

  1. बधाई हो sir…उम्मीद है की प्रतिस्पर्धा के इस दौर…में जनप्रहरी…जनता की एक सजग प्रहरी बन कर आवज़ उठाती रहेगी..

LEAVE A REPLY