जयपुर। राजधानी जयपुर के एनबीसी हसनपुरा क्षेत्र के एक पार्क में युवक की सिर कुचली लाश मिली। इसे देख क्षेत्र में सनसनी फैल गई और लोग सहम गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को वहां से अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक, युवक का सिर बेरहमी से किसी नुकीले हथियार से कुचला गया था। हत्या के कारणों का पता नहीं चला है। मृतक के गले में एक दुपट्टा भी मिला है, जिससे लगता है कि उस दुपट्टे से उसका गला दबाया और फिर सिर बेरहमी से कुचल कर भाग गए। जेब से एक राशनकार्ड मिला है, जिससे उसकी पहचान बूंदी के मोहन लाल के रुप में हुई है। पुलिस आस-पास के प्रतिष्ठानों और बस्तियों में उसके बारे में पडताल करवा रही है, साथ ही आरोपियों की टोह में लगी है।

LEAVE A REPLY