जयपुर । नगर निगम के महापौर अशोक लाहोटी एवं आयुक्त रवि जैन के निर्देश पर प्रधानमंत्री की सभा के बाद अमरूदों के बाद एवं आसपास की सड़कों पर सफाई करने में नगर निगम द्वारा विशेष अभियान चलाया गया । आयुक्त रवि जैन ने सभी जोन आयुक्तों को निर्देश दिए हैं कि अपने क्षेत्र में के पार्किंग स्थलों का प्रभावी ढंग से निरीक्षण कर सफाई करवाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि शहर में सभा के बाद फैली गंदगी आज ही सफा करनी है।
सफाई अभियान का अतिरिक्त आयुक्त हरसाहय मीना ने विभिन्न जोनों की जारी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने जोन अधिकारियों को निर्देश दिये कि सफाई व्यवस्था में किसी तरह की कोताही नहीं हो । स्वास्थ्य उपायुक्त नवीन भारद्वाज ने सभा स्थल पर व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर सफाई करवाई गई वहीं आस-पास की सड़कों पर भी सफाई को अंजाम दिया गया। सफाई अभियान में सैकड़ों सफाई कर्मी एवं स्वास्थ्य निरीक्षकों द्वारा बड़ी संख्या में अपना अहम योगदान देकर शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया गया।