नई दिल्ली। किंग खान शाहरुख खान जल्द ही फिर से छोटे पर्दे टीवी पर भी दिखाई देंगे। वे खुद अपना शो लेकर आ रहे हैं। हालांकि अभी कोई डेट तय नहीं हुई है, लेकिन लॉचिंग की जबरदस्त तैयारी चल रही है। दो दशक बाद किंग खान टीवी पर आ रहे हैं। दो दशक तक फिल्मों में राज करने के बाद खान फिर से छोटे पर्दे की तरफ आ रहे हैं। तकनीक, मनोरंजन और डिजाइन के चलते अभी घोषणा नहीं की जा रही है। इस बात का खुलासा हुआ है कि इस शो के पहले एपिसोड में एक नामी मेल और फी-मेल स्पीकर होंगी। मीडिया से बातचीत में शाहरुख खान ने इसका खुलासा करते हुए यह एक ऐसा कॉन्सेप्ट है, जिससे मैं जुड़ाव महसूस कर सकता हूं। मीडिया केवल एक जरिया है, जो बदलाव के लिए आपको प्रेरित कर सकता है।

LEAVE A REPLY