नई दिल्ली। केन्द्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने ब्लैकमनी बैंकों में जमा करने वाले लोगों को सख्त चेतावनी दी है। जेटली ने कहा है कि कोई भी शख्स ब्लैकमनी को सिर्फ बैंकों में डिपोजिट करके उसे व्हाइट में चेंज नहीं कर सकता। इसके लिए टैक्स भी देना होगा। दिल्ली में एक प्रोग्राम के दौरान मीडिया ने नोटबंदी के बाद जनधन खातों से समेत बैंकों में जमा हो रहे काफ ी कैश को लेकर सवाल किए तो जेटली ने यह जवाब देते हुए कालाधन सफेद करने वाले लोगों को चेताया है। जेटली ने कहा कि यह समझ लिया जाना चाहिए कि बैंकों में जमा राशि पर टैक्स लगना जरूरी है, वो भी देना पड़ेगा। जेटली ने साफ किया कि इस तरह के डिपॉजिट पर इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट पैनी नजर रख रहा है। आरबीआई के मुताबिक 27 नवंबर तक 8.45 लाख करोड़ के पुराने नोट बैंकों में जमा किए जा चुके हैं।