नई दिल्ली। भाजपा की यहां दो दिवसीय कार्यकारिणी बैठक के पहले दिन शुक्रवार को नोटबंदी और सर्जिकल स्ट्राइक का मसला छाया रहा। संसदीय बोर्ड के सदस्यों और भाजपा पदाधिकारियों ने नोटबंदी व सर्जिकल स्ट्राइक के फैसले को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ की है। बैठक में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि जनता ने नोटबंदी के दौरान हमारा साथ दिया है। नोटबंदी के बाद अब हर पैसे का हिसाब मौजूद है। केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि पचास दिन लोगों को तकलीफ होगी और कुछ दिन हुई भी। लोगों ने थोड़ा झेला लेकिन जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। बैठक में पांच राज्यों में होने वाले चुनावों पर चर्चा की गई। चुनावों में नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइक और केन्द्र सरकार की योजनाओं का प्रचार करेगी। बैठक में चुनावों में पार्टी की जीत की रणनीति पर विचार होगा। शनिवार को पीएम नरेन्द्र मोदी के भाषण के पहले आर्थिक प्रस्ताव में किसानों और कृषि को लेकर सरकार की नीतियों और उसके फ ायदे को भी गिनाया जाएगा।