जयपुर। राज्य सरकार के आदेश पर आयोग व बोर्डों में नवनियुक्त हुए अध्यक्ष व सदस्यों ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात की और नियुक्ति को लेकर आभार जताया। मुख्यमंत्री निवास पर केशकला बोर्ड के अध्यक्ष मोहन मोरवाल, पशुपालक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष गोवर्धन राईका एवं अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मुनव्वर खान ने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने सभी अध्यक्ष एवं सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में निष्ठापूर्वक कार्य करें और राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप लोगों को राहत पहुंचाएं। इस अवसर पर सैन, राईका, मुस्लिम एवं अन्य समाजों के गणमान्यजन भी उपस्थित थे। राजे से फ स्र्ट मलेशिया ओपन ताइक्वांडो चैम्पियनशिप-2016 के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी युवराज सिंह रूण्डल एवं नरेन्द्र सिंह राठौड़ ने भी मुलाकात की। राजे ने दोनों खिलाडिय़ों को यह उपलब्धि प्राप्त करने पर बधाई दी।

LEAVE A REPLY