sansad

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र 16 नवंबर से शुरू होगा। यह सत्र एक महीने तक चलेगा। संसद के दोनों सदनों लोकसभा एवं राज्यसभा का शीतकालीन सत्र 16 नवंबर से शुरू होगा। इस दौरान 22 बैठकें होंगी। अभी तक आमतौर पर संसद का शीतकालीन सत्र नवंबर के तीसरे हफ्ते में शुरू होता रहा है और प्राय क्रिसमस के पूर्व तक चलता है, लेकिन इस साल इसे थोड़ा पहले आहूत किया गया है। बताया जाता है कि सरकार अगले साल से बजट सत्र को फ रवरी के अंतिम सप्ताह के बजाय कुछ पहले ही बुलाने पर विचार कर रही है। इसी क्रम में शीतकालीन सत्र को भी थोड़ा पहले बुलाया गया है।

LEAVE A REPLY