जयपुर. छोटी काशी जयपुर में अनेक  मंदिर है और सब की कीर्ति अलग -अलग  है  पर  भारत के प्रमुख  अस्पतालों में राजस्थान का  सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल सवाई मानसिंह अस्पताल के तहखाने में स्तिथ  श्री राव सूरजमल भोमिया जी का मंदिर अपने आप में अनोखा और अनूठा है . पुराने लोग कहते है की जयपुर स्थापना के समय भी जयपुर के सवाई मानसिंह ने  इन्ही भोमिया बाबा को पूजा था. अस्पताल बनने से पहले यहाँ जंगल था और यही पर बाबा का स्थान मौजूद था, जो आज सवाई मानसिंह अस्पताल के तहखाने में स्तिथ है. आज सवाई मानसिंह अस्पताल में आने वाले मरीजो के परिजन बीमार मरीज के ठीक होने की अरदास बाबा के मंदिर में जाकर लगाते है और बाबा का आशिर्वाद पाते है और अपने मरीज के  ठीक हो जाने पर  भोमिया बाबा के धोक लगाने  आते है . अस्पताल के डॉक्टर भी मंदिर में माथा टेकने जरूर आते है और ओप्रेसन सही हो अरदास लगाते है .कई भगत तो भोमिया बाबा के विवाह की धोक ,बच्चो की धोक लगाने अस्पताल में आते है .

 

LEAVE A REPLY