जयपुर। राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने शुक्रवार को विधानसभा में बताया कि प्रशासन गांवो के संग अभियान 2021 के अन्तर्गत कोटा संभाग में प्राप्त कुल 10 लाख 23 हजार 516 आवेदनों में से 10 लाख 4 हजार 975 आवेदनों का निस्तारण कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान एक लाख 3 हजार से अधिक पट्टे जारी किये गये है।
राजस्व मंत्री ने प्रश्नकाल के दौरान विधायक पानाचन्द मेघवाल के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि अभियान के दौरान कोटा जिले में 2 लाख 94 हजार 364 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 2 लाख 89 हजार 216 आवेदनों का निस्तारण एवं 562 आवेदनों को खारिज कर दिया गया तथा 4 हजार 526 आवेदन लम्बित है।
बूंदी जिले में 1 लाख 46 हजार 828 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 1 लाख 42 हजार 571 आवेदनों का निस्तारण, 3 हजार 854 आवेदनों को खारिज कर दिया गया और 673 आवेदन लम्बित है। झालावाड़ जिले में 2 लाख 56 हजार 21 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 2 लाख 53 हजार 356 आवेदनों का निस्तारण, 2 हजार 665 आवेदनों को खारिज कर दिया गया और कोई भी आवेदन लम्बित नहीं हैं। उन्होंने बताया कि बारां जिले में 3 लाख 26 हजार 303 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 3 लाख 19 हजार 832 आवेदनों का निस्तारण, 2 हजार 143 आवेदनों को खारिज कर दिया गया और 4 हजार 328 आवेदन लम्बित है। राजस्व मंत्री ने इस संबंध में पंचायत समितिवारसंख्यात्मकविवरणसदन के पटल पर रखा।
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान संभाग में कुल 12 हजार 978 आवेदन खारिज किये गये तथा 5 हजार 563 आवेदन लम्बित है।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के अन्तर्गतपट्टो का शासन स्तर से कोई लक्ष्य नहीं दिया गया। कोटा संभाग में 1लाख 3 हजार 745 पट्टे जारी किये गये है। उन्होंने बताया कि कोटा जिले में 29 हजार 693, बूंदी में 30 हजार 950, झालावाड़ में 21 हजार 510 और बारां में 21 हजार 592 पट्टे जारी किये गये हैं। कोटा संभाग में जारी किये गये पट्टो का पंचायत समितिवार विवरणउन्होंने सदन के पटल पर रखा।
जाट ने बताया कि अभियान के तहत आयोजित शिविरो में स्कूलश्मशान और अन्य सरकारी भवनो के लिए एव जन प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन किये जाने का प्रावधान था। कोटा संभाग में अभियान के दौरान आंवटित की गई भूमियों का जिलेवार विवरण उन्होंने सदन के पटल पर रखा।
उन्होंने बताया कि शिविरो के अन्र्तगत कृषि योग्य सिवायचक भूमि को आवंटित/नियमित करने का प्रावधान किया था। कोटा संभाग के झालावाड़ जिले में 31 काश्तकारो को भूमि आंवटित की गई, संभाग के अन्य जिलों में आंवटित भूमियों की संख्या शून्य है।
उन्होंने बताया कि प्रशासन गांवो के संग अभियान-2021को सफल संचालन के लिए राज्य सरकार के द्वारा राज्य,जिला एवं संबंधित विभागों के स्तर से नियंत्रण कक्ष/प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति की जाकर प्रभावी पर्यवेक्षण एवं समन्वय की कार्यवाही की गई। अभियान में व्यापक जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिएपम्पलेट,बैनर,पोस्टर सोशल मीडिया परं डिजिटल कैम्पेन के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। अभियान में आमजन के कार्याे के त्वरित निष्पादन के लिए शक्तियों का आवश्यकता अनुसार प्रत्यायोजनकिया गया। अभियान के दौरान जिला कलक्टर/संभागीय आयुक्त/जिला प्रभारी सचिव/जिला प्रभारी मंत्रीगण/राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री के स्तर से नियमित रूप से प्रगति की समीक्षा की गई। अभियान के दौरान प्राप्त लम्बित रहे कार्याे को पूरा किये जाने हेतुफॉलोअपशिविरो का प्रावधान किया गया है।
- कर्मचारी संघ
- पॉलिटिकल
- कांग्रेस
- खबरों की खबर
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- यूडीएच
- जेडीए
- देश/विदेश
- पीएमओ इंडिया
- भाजपा
- सीएमओ राजस्थान