नई दिल्ली। गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल प्रद्युम्न की हत्या के 10 दिन बाद आज सोमवार को स्कूल खुले। रेयान स्कूल प्रद्युम्न की हत्या के बाद से ही बंद था। आज स्कूल खुलने पर अभिभावक अपने बच्चों के साथ स्कूल आ रहे हैं। बच्चे अौर अभिभावकों का कहना है कि वे डरे अौर सहमे हुए हैं। बच्चे सिलेबस में पिछड़ रहे हैं इसलिए स्कूल जा रहे हैं। अभिभावकों का कहना है कि बच्चों के मन में डर घर कर गया है। क्या मैं स्कूल का टॉयलेट यूज करूंगा, क्या मैं पानी पीने के लिए क्लासरूम से बाहर जाऊंगा आदि इसी तरह के सवाल उनके मन में थे। हालांकि अभिभावकों ने बच्चों को समझाया कि वे स्कूल में सामान्य दिनों की तरह जाएं, वहां उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। उल्लेखनीय है कि गुरुग्राम का रेयान स्कूल अगले तीन महीनों के लिए हरियाणा सरकार की निगरानी में होगा। स्कूल में डिप्टी कमिश्नर की तैनाती कर दी गई है।
स्कूल में सादी ड्रेस में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। स्कूल के कुछ गार्ड्स को बदल दिया गया है। हालांकि ज्यादातर स्टॉफ पुराने ही हैं। वारदात वाले एरिया को बंद रखा गया है। जब तक पूरी जांच नहीं हो जाती यह एरिया सील ही रहेगा। गौरतलब है कि 8 सितंबर को स्कूल के टॉयलेट में 7 साल के प्रद्युम्न की निर्मम हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने हत्या के आरोप में बस कंडक्टर अशोक कुमार सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी अशोक कुमार ने अपना जुर्म कबूल कर लिया था लेकिन अब कंडक्टर अपने बयान से पलट रहा है। उसका कहना है कि उसे टॉर्चर कर बयान दिलाया गया है। वहीं दूसरी अौर इस केस की जांच सी.बी.आई. को सौप दी गई है। अब सी.बी.आई. ही इस केस की तह तक पहुंचेगी।