जयपुर। आजकल एक नया ट्रेंड बॉलीवुट में चल रहा है कि जो फिल्म बॉक्स ऑफिस में 100 करोड़ का कलेक्शन करेगी उसे ही हिट माना जाएगा। अन्यथा फिल्म को फ्लॉप मान लिया जाता है। मगर पहले के सिनेमा में और आज के सिनेमा में रात दिन का फर्क आ गया है। पहले देश में चुनिंदा पिक्चर हॉल हुआ करते थे साथ ही फिल्म की टिकट की दर भी काफी कम थी और फिल्म आज की तुलना में पिक्चर हॉलों में ज्यादा दिनों तक टिकी रहती थी। मगर अब जैसे-जैसे ट्रेंड बदला है पूरे देश में मल्टीपलक्स की बाढ़ सी आ गई है जिस कारण देश में पिक्चर हॉलों की संख्या पहले से अधिक हो गई है साथ ही आजकल हमारी फिल्में ओवरसीज में भी सेम-डे रिलीज होती है। जिस कारण फिल्म का कलेक्शन काफी कम समय में बहुत ज्यादा आता है मल्टीपलक्स में टिकटों के रेट भी पहले से कई गुना ज्यादा है जिस कारण भी फिल्म को 100 करोड़ तक पहुंचने में देर नहीं लगती है और फिल्म को हिट मान लिया जाता है चाहे वह कैसी भी हो आजकल तो फिल्म निर्माता कम्पनी फिल्म शुरु होने से पहले इन्टरनेट या यूट्यूब पर फिल्म का टीजर जारी करके भी करोड़ों कमा लेते हैं। पहले यह सब नहीं था जिस कारण फिल्मों का कलेक्शन इतना नहीं होता था मगर पुरानी हिट फिल्मों का कलेक्शन अगर आज की फिल्मों के हिसाब से लगाया जाता है तो वे फिल्म हमारी आज की फिल्मों को कमाई में कई गुना पीछे छोड़ देगी। जैसे शोले, मदरइंडिया, आनन्द, सन्तोषी मां आदि कई फिल्में है जो अपने जमाने में जर्बदस्त हिट रही है।

LEAVE A REPLY