जयपुर. सुनील के जाने के बाद से कपिल शर्मा के शो का मज़ा कम हो गया हैं | ‘द कपिल शर्मा शो’ एक साल का होने जा रहा है। इसके साथ ही शो के 100 एपिसोड भी पूरे हो रहे हैं। पर इस शो ने शो के मुख्य किरदारों के बीच हुए विवाद के कारण अपनी पॉपुलैरिटी खो दी | खास मेहमान को शो पर इनवाइट कर इसे सेलीब्रेट किया गया। लेकिन इस मौके से सुनील ग्रोवर, अली असगर, चंदन प्रभाकर और सुगंधा मिश्रा नदारद रहे | जब 23 अप्रैल 2016 को इस शो पहला एपिसोड टेलीकास्ट हुआ था, तो दर्शक बेहद खुश थे। लेकिन आज यह शो अपनी पॉपुलैरटी खोता जा रहा है।
बीएआरसी’ (ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल) इंडिया के मुताबिक, ‘द कपिल शर्मा शो’ के टीआरपी रेट में काफी गिरावट आयी हैं साथ ही दर्शक भी कम हो चुके हैं | यह शो समय के साथ-साथ दर्शकों के बीच पॉप्युलरिटी खोता जा रहा है। इसका कारण कुछ और नहीं, बल्कि कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच का विवाद ही है।
‘द कपिल शर्मा शो’ टॉप-10 लिस्ट से भी बाहर हो चूका हैं, वहीं अब इस शो को ‘नच बलिए-8’ और ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प’ जैसे टीवी के दूसरे रिएलटी शोज ने पछाड़ दिया है।

LEAVE A REPLY