Simanchal Express disrupted
Simanchal Express disrupted

जयपुर। बिहार में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। सीमांचल एक्सप्रेस के ग्यारह डिब्बे बेपटरी हो गए, जिससे सात जनों की मौत हो गई और दर्जनों गंभीर घायल है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद जमा लोगों का गुस्सा रेल के कर्मियों व सुरक्षा बलों पर फूट पड़ा। लोगों ने पथराव किया है।

रेल हादसा महनार व सहदोई स्टेशन के बीच हुआ है। कटिहार के पास रेल कपलिंग में दिक्कत आने की बात सामने आई थी, लेकिन इसके बावजूद रेल को आगे जाने दिया। ऐसा यात्रियों का आरोप है। अगर कपलिंग की शिकायत पर जांच होती तो शायद यह हादसा ना होता। यह ट्रेन बिहार के जोगबनी से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल जा रही थी। तड़के चार बजे हुए इस हादसे के वक्त यात्री डिब्बों में सोए हुए थे। डिब्बे पटरी से उतरे तो लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े और चीख पुकार मचने लगी। हादसे की सूचना पर आस-पास के ग्रामीण पहुंचे और डिब्बों में फंसे लोगों को बाहर निकाला। रेलवे प्रशासन ने जांच के आदेश दिए है, साथ ही मृतकों को साढ़े पांच लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY