सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के भेज्जी इलाके में नक्सली हमले में 11 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए। वहीं चार जवान गंभीर रुप से घायल हो गए। हमला उस समय हुआ जब सीआरपीएफ की 219 बटालियन के करीब 100 जवान रोड खुलवाने के लिए मौके की ओर निकले थे। रास्ते में नक्सलियों ने आईईडी ब्लॉस्ट कर जबरदस्त फायरिंग की। जिससे जवानों को संभलने तक का मौका नहीं मिला। घायल जवानों को उपचार के लिए हेलिकॉप्टर के जरीए रायपुर भेजा गया। हमले के बाद नक्सली जवानों के हथियार भी ले गए। इधर जवानों की जवाबी फायरिंग में दो नक्सली ढेर हो गए। घटना के बाद स्पेशल डीजी (नक्सल ऑपरेशन) डीएम अवस्थी ने आपात बैठक बुलाई। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह व सीएम रमन सिंह ने शहीद हुए जवानों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए घटना की जानकारी ली।
-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY