Pulwama Police Line, Kashmir, Terror Attack, Eight Jawans Martyr, Three Terrorist Deaths
Pulwama Police Line, Kashmir, Terror Attack, Eight Jawans Martyr, Three Terrorist Deaths

जम्मू. पाकिस्तान की ओर से किये गए संघर्ष विराम उल्लंघन में घायल सेना के एक जवान के कल रात जिंदगी की जंग हार जाने के कारण सीमा पार से गोलीबारी में बृहस्पतिवार से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 11 हो गयी है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुंछ जिले के मानकोट सेक्टर की एक अग्रिम चौकी पर तैनात सिपाही सी के रॉय कल पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में जख्मी हो गए थे और रात एक सैन्य अस्पताल में उनका निधन हो गया।

उनकी शहादत के साथ ही नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से की गयी गोलीबारी में बृहस्पतिवार से अब तक जम्मूए कठुआए सांबाए पुंछ और राजौरी जिले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गयी है।मृतकों में सेना के तीन जवानोंए बीएसएफ के दो कर्मियों के अलावा छह नागरिक भी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY