11 people attempting to kill Hasina of Bangladesh, twenty years in prison

ढाका। बांग्लादेश की एक अदालत ने 28 वर्ष पहले प्रधानमंत्री शेख हसीना के पारिवारिक आवास पर उनकी हत्या की कोशिश करने वाले 11 लोगों को आज बीस वर्ष कैद की सजा सुनाई । ढाका ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक वर्ष 1989 में उसी दिन हसीना के घर पर बम विस्फोट करने के आरोपी को ढाका की अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई। सभी दोषी बांग्लादेश फ्रीडम पार्टी (बीएफपी) के सदस्य हैं और उनमें से प्रत्येक पर अदालत ने 20,000 टका का जुर्माना लगाया है। बांग्लादेश के प्रथम राष्ट्रपति शेख मुजीबुर रहमान की हत्या में भी बीएफपी का ही हाथ था। रिपोर्ट के मुताबिक यह फैसला ढाका के फोर्थ एडिशनल मेट्रोपोलिटन सेशन्स जज की अदालत के न्यायाधीश मोहम्मद जहिदुल कबीर ने सुनाया।

LEAVE A REPLY