जयपुर। राजस्थान कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास के सानिध्य में आज सिविल लाईन्स स्थित राजभवन पार्क मंे 117 ने लोगों ने धर्मेन्द्र सैनी व प्रमोद कुमावत के नेतृत्व में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इनमें से 57 युवा ऐसे थे जो पहले भाजपा के साथ थे, अब उन्होंने भाजपा की जनविरोधी नीतियों के विरोध में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली।
इस अवसर पर कांग्रेस में षामिल हुये लोगों को सम्बोधित करते हुये प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा मुददो से ध्यान हटाने के लिये चुनाव में अनर्गल बातें कर रही हैं। राजस्थान की वसुंधरा सरकार के मंत्रीयों को अपना रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करना चाहिये और जनता को यह बताना चाहिये कि राजस्थान में इन पांच वर्षों में बेरोजगारी क्यों बढी? महंगाई बढ़ने के कारण क्या हैं? भ्रष्टाचार क्यों बढ़ा? 150 किसानो की आत्महत्या के लिये जिम्मेदार कौन है? हजारों नौजवानों ने आत्महत्या कर ली, राजस्थान की सडकें टूटी पडी हैं, जिसके कारण सड़क दुर्घटनाओं में सैकडों लोगों की मौत हो गई, पेंषनधारियों की पेंषन बंद हो गई, 17000 स्कूल बंद हो गये, गांव, गरीब, खेत-खलिहान सब परेषान है। इसके बावजूद भाजपा के मंत्री और नेता कांग्रेस के ऊपर सवाल उठा रहे है, क्योंकि उनके पास जनता के मुददों को लेकर बोलने के लिये कुछ भी नहीं है। भाजपा को दूसरों पर सवाल उठाने से पहले अपनी गिरेबान में झांक कर देखना चाहिये तो उन्हें पता चल जायेगा कि इन पांच वर्षों मंे भाजपा ने राजस्थान को बर्बाद कर दिया।
खाचरियावास ने कहा कि पूरे राजस्थान में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है। कल ही अपराधियों ने फतेहपुर में एक नौजवान थानाधिकारी और सिपाही की गोली मारकर हत्या कर दी। इस तरह की घटनायें रोज घट रही हैं फिर भी भाजपा फालतू की बातें करके, सरकार की असफलताओं, भ्रष्टाचार, तानाषाही, घमण्ड और महंगाई से जनता का ध्यान हटाना चाहती है जो कि संभव नहीं है। चूंकि प्रदेष की जनता ने मन बना लिया है, इसलिये भाजपा की आने वाले चुनावों में अब तक की सबसे बडी हार होगी और कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी।