जयपुर। राजस्थान के नागौर में नाबालिग किशोर ने पबजी और फ्री फायर का शौक पूरा करने के लिए अपने ही बारह साल के भाई की जान ले ली। सोलह साल के किशोर ने 12 साल के चचेरे भाई की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर लाश को जमीन में गाड़ दिया। इसके बाद फेक आईडी से मैसेज करके पांच लाख रुपये की फिरौती भी मांग ली। शिकायत मिलने पर नागौर पुलिस ने हत्यारे किशोर को पकड़ा और उसकी निशानदेही पर जमीन में गड़ी लाश बरामद की है। मामला 8 दिसम्बर का है।
लाडनू कस्बे के धुडीला गांव का बारह वर्षीय प्रवीण शर्मा घर से अचानक चला गया। साथ में मम्मी का फोन भी ले गया। चाचा नरेश शर्मा ने दूसरे दिन गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया। प्रवीण को पबजी व फ्री फायर खेलने की लत थी। यह जानकारी मिलने पर पुलिस ने साइबर तकनीक से प्रवीण की तलाश की। प्रवीण के अंकल के पास इंस्टाग्राम आईडी से फिरौती मांगने का मैसेज आया, जिसमें बताया कि दिल्ली में प्रवीण हमारे कब्जे में है। जिंदा चाहते हैं तो पांच लाख रुपये का इंतजाम कर लो। पुलिस ने उक्त सभी पहलुओं पर जांच की तो मैसेज भेजने वाले की लोकेशन गांव की ही आ रही थी। मामले की जांच पडताल की तो प्रवीण के चचेरे नाबालिग भाई पर शक हुआ। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि वो मोबाइल में पबजी, तीन पत्ती व फ्र ी फ ायर गेम खेलता है। गेम में हार से उस पर कर्ज हो गया था। यह कर्जा उतारने के लिए प्रवीण को बुलाकर उसका मोबाइल कब्जे में लिया। फिर उसकी हत्या करके लाश गांव के नाले में गिराकर मिट्टी डाल दी। मोबाइल से सिम निकालकर इंस्टाग्राम पर एक फेक आईडी बनाई। अन्य मोबाइल नेटवर्क से हॉटस्पॉट कनेक्ट कर असम में रहने वाले अंकल को फेक इंस्टाग्राम से मैसेज कर पांच लाख रुपये की फि रौती मांगी।