करौली. दूषित पानी पीने से 12 साल के बच्चे की मौत हो गई। 125 से ज्यादा लोग बीमार हो गए। 17 की हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर किया गया है। मामला करौली के हिंडौनसिटी का है। जानकारी के अनुसार हिंडौन के चौबे पाड़ा, दुब्बे पाड़ा, काना हनुमान पाड़ा, पाठक पाड़ा, जाट की सराय, गुलशन कॉलोनी, बाइपास सहित कई कॉलोनियों में जलदाय विभाग की एक टंकी से पानी सप्लाई होता है। 2 दिन पहले पानी पीने से उल्टी-दस्त के मरीज आना शुरू हुए। इन कॉलोनियों के करीब 125 से ज्यादा लोग उल्टी-दस्त से पीड़ित बताए जा रहे हैं। इनमें से 90 से ज्यादा लोगों को हिंडौन के जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। 11 बच्चों समेत 17 से ज्यादा मरीजों को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है। इनमें बच्चों को जेके लोन और अन्य को एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल आने वाले रोगी डिहाइड्रेशन से पीड़ित हैं। उन्होंने दूषित भोजन अथवा पानी पीने की आशंका व्यक्त की है। हिंडौन के शाहगंज निवासी देवकुमार (12) पुत्र गिरधारी कोली को देर रात को उल्टी-दस्त शुरू हो गए थे। परिजन मंगलवार सुबह उसको लेकर हिंडौन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत के बाद लोगों ने जलदाय विभाग और प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया। लोगों ने कहा कि जलदाय विभाग ने पिछले काफी समय से टंकी की सफाई नहीं कराई है। दूषित पानी सप्लाई की शिकायत उन्होंने कई बार की, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। दूषित पेयजल को लेकर जलदाय मंत्री महेश जोशी ने हिंडौन अफसरों से समीक्षा रिपोर्ट मांगी है। इस पर जलदाय विभाग के एक्सईएन मुकेश मीणा ने तथ्यात्मक रिपोर्ट भेजी है।
- पॉलिटिकल
- कांग्रेस
- कोर्ट
- क्राइम
- खबरों की खबर
- खिलाफ
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- जलदाय
- शासन-प्रशासन
- सीएमओ राजस्थान