जयपुर। प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए आबकारी बंदोबस्त के तीसरे चरण में बुधवार को हुई ई-नीलामी के तहत 734 मदिरा दुकानों के लिए 1286 करोड़ की बोली लगाई गई।
आबकारी आयुक्त ने बताया कि इन दुकानों के लिए रिजर्व प्राइज 859 करोड़ थी। देशी मदिरा, राजस्थान निर्मित मदिरा, भारत निर्मित विदेशी मदिरा एवं बीयर की रिटेल ऑफ 2147 दुकानों (कम्पोजिट दुकानों) के अनुज्ञापत्र जारी करने के लिए तीसरे चरण की ई-नीलामी बुधवार को आयोजित की गई थी। शेष दुकानों के लिए 1 अप्रेल को ई-नीलामी होगी जिसके लिए 31 मार्च तक आवेदन किए जा सकते हैं।

LEAVE A REPLY