जयपुर। कांग्रेस प्रभारी अविनाश पाण्डे के साथ 13 निर्दलीय विधायको ने मुलाकात की. 15वीं विधानसभा में निर्वाचित सभी 13 निर्दलीय विधायक महादेवसिंह खण्डेला, संयम लोढा, बाबुलाल नागर, रामकेश मीणा, खुशवीरसिंह जोजावर, लक्ष्मण मीणा, राजकुमार गौड, आलोक बेनिवाल, ओमप्रकाश हुडला, बलजीत यादव, रमिला खडिया, सुरेश टांक, कान्तिप्रसाद ने आज जयपुर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं राजस्थान प्रभारी अविनाश पाण्डे, सहप्रभारी देवेन्द्र यादव के साथ सौहार्दपूर्ण मुलाकात की एवं अपने क्षेत्रीय विकास के मुद्दो पर चर्चा की।