जयपुर। निवर्तमान मु यमंत्री वसुंधरा राजे तेरह नंबर वाले बंगले में ही रहेगी। भाजपा राज में राजे इसी बंगले को मु यमंत्री निवास का दर्जा देते हुए रह रही थी। आज जीएडी ने आदेश जारी करते हुए वसुंधरा राजे को बंगला नंबर तेरह नि:शुल्क आवंटित कर दिया है। आदेश में यह भी कहा है कि यह बंगला राजस्थान हाईकोर्ट के उस आदेश के अधीन रहेगा, जिसमें पूर्व सीएम को मु यमंत्री के समान दर्जे मिला हुआ है। गौरतलब है कि तेरह नंबर बंगले को लेकर विपक्ष दल वसुंधरा राजे पर निशाना साधते रहे हैं।