Dead

नयी दिल्ली : उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर में अपने स्कूल परिसर में नौवीं कक्षा का एक छात्र रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत पाया गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि तुषार (16) को कुछ छात्रों ने बाथरूम में बेहोश पाया और उसे एक अस्पताल में ले गया, जहां से बाद में उसे जीटीबी अस्पताल भेज दिया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

हालांकि, पुलिस ने कहा कि मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं हैं। उन्होंने कहा कि लड़के के परिजन की शिकायत के आधार पर एक मामला दर्ज कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY