हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले स्थित नौरंगदेसर के समीप शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 17 जनों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ। जब एक जीप आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास कर रही थी। इसी दौरान सामने से अचानक ट्रक के आ जाने से वह ट्रक जा सीधी जा भिड़ी। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान जीप में करीब 22 लोग सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जीप की रफ्तार इतनी तेज थी कि बे्रक लगाते-लगाते हुए भी चालक जीप पर काबू न पा सका। यह भीषण हादसा रावतसर मार्ग पर शेरगढ़ पुलिस चौकी के समीप हुआ। जीप में सवार लोग अपने दैनिक कामकाज के लिए हनुमानगढ़ जा रहे थे। रास्ते में जीप के आगे एक ट्रक चल रहा था। चालक ने ट्रक को ओवरटेक करने के लिए जीप की गति बढ़ा दी। तभी सामने से एक अन्य ट्रक तेज गति से आता हुआ नजर आ गया। यह देख चालक हौश खो बैठा। उसने आनन-फानन में ब्रेक लगाने का प्रयास किया। लेकिन जीप की गति तेज होने के कारण वह वाहन पर काबू नहीं रखा और जीप सीधे सामने आ रहे ट्रक जा भिड़ी। जिससे उसमें सवार 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 5 अन्य की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर लगने के साथ ही जीप के परखच्चे उड़ गए। हादसे के समय चालक ने अपनी सीट के समीप सवारियों को ठसाठस भर रखा था। यही वजह रही कि ट्रक से भिडऩे के साथ ही वह छिटक कर दूर जा गिरा। जिससे वह बच गया। चालक का बीकानेर अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे के बाद राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया।

LEAVE A REPLY