लंदन। गायिका फ्रैंकी ब्रिज का मानना है कि सोशल मीडिया पर ट्रॉल करने वाले लोग कायर हैं। वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, फ्रैंकी ब्रिज खुद ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आलोचना का शिकार हो चुकी हैं। उनका मानना है कि आम लोग समस्या की गंभीरता से अनजान हैं। टीवी शो ‘लॉरेन’ पर ब्रिज ने कहा, मैं हैरान थी कि लोगों को पता ही नहीं कि क्या चल रहा है।
मैं इसे महत्वपूर्ण विषय मानती हूं। सोशल मीडिया एक अद्भुत मंच हो सकता है, लेकिन कई लोग इसका गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं। फ्रैंकी ‘सेलेब ट्रॉल्स : वी इज कॉमिंग टू गेट यू’ नामक वृत्तचित्र से इस मुद्दे पर प्रकाश डालने का प्रयास कर रही हैं।

LEAVE A REPLY