जयपुर, 25-०1-2०18 का. सं.। रजिस्टर्ड लघु बैंकिग वित्तीय कम्पनी ए यू स्माल फाईनेंस बैंक लिमिटेड, धूलेश्वर गार्डन, सी-स्कीम, जयपुर से 2०16 में ओवर ड्राफ्ट फैसिलिटी लेकर 2 करोड़ रुपए की निकासी कर हडपने एवं 16 से 24 सितम्बर, 2०17 को बैंकिंग सिस्टम को हैंक कर 1,36,15,००० रुपए और निकालने के मामले में सीएमएम, जयपुर मेट्रो सुनील गोयल ने विधायकपुरी थाना पुलिस को आरोपी कंपनी कोटेचा इण्डस्ट्रीज, राजकोट-गुजरात, उसके निदेशक हार्दिक, उसके पिता मनहरलाल, मां समीता बेन सहित अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 42०, 467, 468, 471, 477 ए एवं 12० बी तथा आईटी एक्ट की धारा 66 सी, डी के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच करने के आदेश दिये है।
इस संबंध में वित्तीय कम्पनी व बैंक के चीफ आॅफिसर विजेन्द्रसिंह शेखावत ने 13 जनवरी को कोर्ट में परिवाद पेश किया था। परिवादी के एडवोकेट अनिलकुमार गुप्ता ने बताया कि अभियुक्तों ने बैंक से 2 करोड की सीसी लिमिट ली थी। रुपए काम में लिये। चुकाया नहीं और खाता एनपीए हो गया। बाद में बंद खाते को हैक कर 1० लाख रुपए से कम की राशि बार-बार निकाल ली। 25 सितम्बर, 2०17 को मैसेज आने पर फजीर्वाड़े का पता चला। उसके चालू खाते में 4० लाख रुपए थे, जो सीज कर दिया गया। बैंक को 2.96 करोड की क्षति हुई।