– जेडीए की दिल्ली रोड पर कार्रवाई
जयपुर. जेडीए की एन्फोर्समेंट विंग ने आज दिल्ली बाइपास पर कार्रवाई करते हुए इकोलॉजिकल जमीन पर बन रहे होटल की बिल्डिंग को सील किया है। जिस जमीन पर ये होटल बन रहा है। वह निजी खातेदारी की है। वहीं, इस जमीन से लगती एक अन्य जमीन पर भी रिसोर्ट मालिक की ओर से एक 3 मंजिला बिल्डिंग बनाई जा रही थी, जिसे भी सील करवाया गया है। जेडीए के एन्फोर्समेंट विंग के चीफ रघुवीर सैनी ने बताया कि कूकस में महाराणा ग्रीन्स रिसोर्ट संचालक ने रिसोर्ट की ही जमीन से लगती निजी खातेदारी की जमीन पर बिना लैण्ड यूज चैंज करवाए वहां 4 मंजिला होटल का निर्माण शुरू करवा दिया। इसी जमीन के पास एक अन्य जमीन पर 3 मंजिला बिल्डिंग का भी निर्माण करवाया जा रहा है। इन दोनों ही बिल्डिंगों को आज जेडीए की टीम ने सील कर दिया। इसके अलावा जिस जमीन पर 3 मंजिला बिल्डिंग बनवाई जा रही है, वह जमीन सरकारी है या निजी खातेदारी की इसको लेकर जोन से रिपोर्ट मंगवाई है।
– वाटिका रोड पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास
इधर जेडीए की टीम ने जोन 14 एरिया टोंक रोड वाटिका में ग्राम श्योसिंहपुरा में बस स्टैण्ड के पास करीब 2.5 बीघा कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए निर्माण किया जा रहा था। इस निर्माण को आज जेसीबी से ध्वस्त करवाया। इस जमीन पर खातेदारों ने बिना अनुमति बाउंड्रीवाल और कच्ची सड़के बनवाने का काम शुरू कर दिया था, जिसे हटाया।

LEAVE A REPLY