जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण के अभिनव प्रयासों से जेडीए परिसर में स्थापित सोलर सयंत्रों से जयपुर विद्युत वितरण निगम लि0 को हर महिने लगभग 2 हजार यूनिट बिजली दी जा रही है। जेडीए के बिजली बचत में किए जा रहे नवाचारों से सालाना लगभग 55 लाख रूपए की बचत होगी।
जेडीसी टी.रविकान्त ने बताया कि ऊर्जा क्षेत्र में अभिनव प्रयास करते हुए जेडीए भवन में दो पावर सेवर योजनाओं को लागू किया गया है। उन्होंने बताया कि जेडीए में स्थापित सोलर सयंत्रों से लगभग 30 हजार यूनिट का उत्पादन प्रतिमाह किया जा रहा है, जिसमें से अवकाश के दिन जेडीए में स्थापित सोलर सयंत्रों से एकत्रित 2 हजार यूनिट प्रतिमाह जयपुर वितरण निगम लिमिटेड को दी जा रही है, जिससे जेडीए को सालाना बिजली बिल में लगभग 2 लाख रूपए की अतिरिक्त बचत हो रही है। उन्होंने बताया कि प्रथम योजना के तहत जेडीए परिसर की छतों पर 366 किलोवाट के सोलर सयंत्रों की स्थापना की गई है। जिससे जेडीए को सालाना 18 लाख रूपये की बचत होगी।
उन्होंने बताया कि द्वितीय योजना के तहत बिल्डिंग एनर्जी एफिशियन्सी योजना के अंतर्गत जेडीए परिसर में लगभग 400 विद्युत उपकरणाों को एनर्जी एफिसिएन्ट उपकरणों में बदला गया है, जिससे जेडीए के विद्युत भार में लगभग 500 किलोवाट की कमी होगी और सालाना 35 लाख रूपए की बचत होगी।