20 people missing from Dera Sacha Sauda deal! Sirsa Police released list

अंबाला । साध्वियों के साथ रेप मामले में दोषी बाबा राम रहीम के जेल जाने के बाद डेरा सच्चा सौदा से जुड़े विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब हरियाणा पुलिस ने ऐसे 20 लोगों की लिस्ट जारी की है जो सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय से लापता बताए जा रहे हैं। इस लिस्ट में अंबाला के भी दो लोग हैं। कथित रूप से लापता लोगों के परिजनों ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है कि उनका अपनों से कोई संपर्क नहीं हो रहा है। ऐसे में सिरसा के एसपी अश्विन शेनविम ने इस मामले की जांच के लिए स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (SIT) बनाई है जो इन लोगों की शिकायतों की जांच करेगी। डीएसपी विजय कुमार ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में पुष्टि करते हुए बताया कि वह खुद इसकी अगुआई करेंगे।

इस लिस्ट में अंबाला छावनी का 26 वर्षीय सोनू भी है। सोनू के मां-बाप का कहना है, ‘मेरे बेटे को शराब की लत थी। दोस्तों ने उसे सलाह दी थी कि राम रहीम के पास कुछ दैवीय शक्तियां हैं और वह उसे इस लत से छुटकारा दिला सकते हैं। उसी लत से निजात पाने के लिए तीन साल पहले सोनू गुरमीत राम रहीम के पास के पास गया था। सोनू की मां ने बताया, ‘जब से सोनू डेरा गया, तब से उसके बारे में कुछ भी पता नहीं है। हमलोगों को यह भी नहीं पता कि वह जीवित भी है या नहीं? जब मेरा बेटा कई दिनों तक वापस नहीं लौटा तो मैं खुद डेरा मुख्यालय गई थी। लेकिन वहां तैनात गार्ड्स ने मुझे बेटे से मिलने और अंदर नहीं जाने दिया।’

LEAVE A REPLY