नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक शुक्रवार को दो सौ रुपए का नोट जारी करेगा। आरबीआई इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर चुका है। नोटबंदी के बाद आरबीआई ने दो हजार रुपए का नोट निकाला था, ताकि बड़े नोट की किल्लत नहीं हो। अब छोटे नोटों की किल्लत को दूर करने के लिए आरबीआई दो सौ रुपए का नोट ला रही है। कल नोट जारी करते ही बैंकों में यह नोट पहुंचने लगेगा और लोगों को भी मिलने लगेगा। यह दसवां नोट होगा, जो प्रचलन में आएगा। इससे पहले नोट चलन में है। इसमें एक,दो, पांच, दस,बीस, पचास,पांच सौ और दो हजार रुपए का नोट बाजार में है। कल से दो सौ रुपए का नोट बाजार में आ जाएगा। पांच सौ और एक सौ के नोट के बीच कोई दूसरा नोट चलन में नहीं होने के कारण छोटे नोटों की किल्लत सामने आ रही थी। दो सौ रुपए का नोट आने से यह समस्या दूर हो सकेगी। जाली नोट नहीं छप सके, इसके लिए आरबीआई ने बेहद इंतजाम किए है। इस नोट से ब्लैकमनी पर अकुंश लगेगा।
आरबीआई, दो सौ रुपए नोट, नया 200 नोट जारी

LEAVE A REPLY