Bank-account

हैदराबाद। इस नोटबंदी के माहौल में वैसे तो एक दिन में ढाई हजार रुपए से ज्यादा रकम निकल नहीं पा रही है, वो भी एक दो हजार और एक पांच सौ रुपए का नोट निकल रहा है, लेकिन हैदराबाद में एक एटीएम तय सीमा से ज्यादा नोट दे रहा है। लोग भी निकाल कर ले जा रहे हैं। हैदराबाद के राजीव गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे में स्थापित कोटक महिंद्रा बैंक के एटीएम से एक घंटे के भीतर 8 लाख रुपए से ज्यादा की निकासी हो गई। इस चूक की वजह एटीएम से 100 रुपए के नोटों की जगह 500-500 के नए नोटों के निकलने से होना सामने आया। यहां एक यात्री ने अपने खाते से 2500 रुपए निकालने का प्रयास किया। लेकिन उसे 2000 का एक नया नोट व 100-100 रुपए के पांच नोटों की जगह 500-500 रुपए के 5 नोट मिले। यह जानकारी जब वहां मौजूद अन्य यात्रियों के कानों तक पहुंची तो एटीएम के बाहर कतार लग गई। बाद में जब हवाई अड्डे पर मौजूद अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने बैंक प्रबंधन को अवगत कराया। जहां रात को बैंक स्टॉफ ने मौके पर पहुंचकर एटीएम को अस्थाई रुप से बंद कर दिया। बताया जाता है कि बैंक कर्मचारियों ने एटीएम के भीतर 100 रुपए स्लॉट में 500 रुपए मूल्य के नोट रख दिए। इस मामले की जांच की जा रही है। साथ ही संबंधित ग्राहक के बैंक से जानकारी कर निकाले गए ज्यादा नोटों की वसूली कराई जाएगी।

LEAVE A REPLY