Committed suicide

नयी दिल्ली : स्पोर्टिंग क्लब डि गोवा के खिलाड़ी एवरिश्थो फर्नांडिस ने आज तड़के कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि 21 वर्षीय फुटबॉलर का शव पणजी के निकट सालीगाव गांव स्थित उसके घर में बेडरूम की सीलिंग से लटकता पाया गया। निरीक्षक संतोष देसाई ने बताया, ‘‘परिवार के सदस्यों ने बताया कि वह नये साल की पार्टी से तड़के चार बजे के करीब घर लौटा था।’’ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसने अपने बेडरूम का दरवाजा भीतर से बंद कर लिया और कथित तौर पर फांसी लगा ली।

देसाई ने बताया, ‘‘जब सुबह में उसने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो परिवार के सदस्यों ने खिड़की से कमरे के भीतर झांका। तब उन्होंने उसका शव सीलिंग से लटकते पाया।’’ उन्होंने बताया कि पुलिस आगे की जांच कर रही है। एवरिश्थो अंडर-15 ग्रुप में स्पोर्टिंग के लिये खेला था। उसके बाद वह तीन साल के लिये सेसा फुटबॉल अकादमी में शामिल हुआ। उसके बाद अंडर-20 खिलाड़ी के तौर पर वह वापस स्पोर्टिंग लौटा। युवा मिडफील्डर अपनी अच्छी तकनीक, पासिंग और शूटिंग क्षमता के लिये जाना जाता था। उसने साल 2010-11 में अंडर-16 बी सी रॉय राष्ट्रीय टूर्नामेंट में गोवा का प्रतिनिधित्व किया था।

LEAVE A REPLY