चंडीगढ़ : पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से सेना और बीएसएफ से जुड़ी संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप में बटाला से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पंजाब पुलिस ने आज इसकी जानकारी दी।
जम्मू-कश्मीर में सैन्य खुफिया इकाई से जुड़े अधिकारी ने पंजाब पुलिस को जानकारी दी थी कि ज्ञानबीर सिंह (21) पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के साथ संपर्क में है और सेना एवं बीएसएफ से जुड़ी संवेदनशील जानकारी उनसे साझा कर रहा है।
बटाला के एसएसपी उपेंद्रजीत सिंह घुमन ने बताया कि सूचना मिलने के बाद शिखर मसियां गांव के रहने वाले ज्ञानबीर को गिरफ्तार कर लिया गया।