मुंबई। मुंबई में आज सुबह भगदड़ मच गई और एक बड़ा हादसा हो गया किसी को पता नहीं कि भगदड़ किस बात के लिए थी क्यों लोग एक दूसरे के ऊपर से भाग रहे थे बस लोगों को भागता देख एक दूसरे की होड़ में लोग भागने लगे और ऐसा दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा परेल और एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन के बीच ओवर ब्रिज पर हुआ। 35 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि बारिश के कारण ओवर ब्रिज पर फिसलन थी, रेलिंग का हिस्सा टूटने से हादसा हुआ। केईएम अस्पताल में खून की कमी है, मुंबई पुलिस ने लोगों से मदद मांगी है। अस्पताल में अ निगेटिव, इ निगेटिव, खून की कमी है। ये पुल 106 साल पुराना था।
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अगर जरूरत आती है ऐसे ब्रिज को और भी चौड़ा किया जाएगा। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे घायलों का हालचाल पूछने अस्पताल पहुंचे हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे पर दुख जताया है। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने हादसे के जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि वेस्टर्न रेलवे के अफसर जांच करेंगे.मुंबई में मची भगदड़ में मृतकों के परिजन को 5-5 लाख। रुपए के मुआवजे का ऐलान किया गया है। महाराष्ट्र के मंत्री विनोद तावड़े ने ये ऐलान किया। महाराष्ट्र के एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने हादसे के बाद कहा है कि बुलेट ट्रेन की जगह हमें रेलवे में सुधार करना चाहिए. रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने हादसे पर दुख जताया है, हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अफवाह के चलते भगदड़ मची थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि रेलमंत्री पीयूष गोयल इस हादसे पर नजर बनाए हुए हैं। चश्मदीद किशोर ठक्कर के मुताबिक, हमने 10.34 पर रेलवे प्रशासन को फोन कर हादसे की जानकारी दी थी। लेकिन आधे घंटे तक कोई नहीं आया था। हमने पहले ही रेलवे को इस ब्रिज के बारे में शिकायत की थी। हादसे में मरने वालों की संख्या 22 पहुंच गई है। घायलों को पास में मौजूद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हॉस्पिटल की ओर से कहा गया- अस्पताल आने से पहले ही 15 लोग मर चुके थे। बाकी 20 का इलाज जारी है. हादसा सुबह 10.30 बजे हुआ. तेज बारिश होने के बाद लोग फुटआॅवर ब्रिज पर ही खड़े थे, और बरिश खत्म होने का इंतजार कर रहे थे। इसके कारण ब्रिज पर भीड़ बढ़ गई, भगदड़ मच गई. कहा जा रहा है कि इसी दौरान एक व्यक्ति का पैर फिसल गया था. इसके बाद सीढ़ियों पर भगदड़ मच गई। इसी दौरान रेलिंग के बड़े होल से भी कुछ लोग नीचे गिर गए. एक चश्मदीद के मुताबिक, क्योंकि हादसा अचानक हुआ इसलिए कोई कुछ समझ नहीं पा रहा था। सिर्फ 10-15 मिनट में ही इतना बड़ा हादसा हो गया था. भगदड़ मचने के बाद काफी औरतें बेहोश हो गई थी. यहां स्टेशन पर तीन फुटआॅवर ब्रिज हैं, जिनमें से ये काफी पुराना ब्रिज है जिसपर हादसा हुआ।