court
court

जयपुर। अधीनस्थ न्यायालय एवं राजस्थान उच्च न्यायालय में करीब 22 साल पुराने सम्पति विवाद का प्रकरण गुरूवार को आपसी समझाईश व मीडियेशन कार्यवाही से निस्तारित हो गया।

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव अशोक कुमार जैन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि माता -पिता एवं भाई – बहिनों के बीच 22 साल से जमीन के विवाद को लेकर मामला लंम्बित चल रहा था। इस मामले को मीडियेटर सुमति विश्नाई ने कम समय में अंतिम रूप से राजीनामा की भावना से निस्तारण करा कर परिवारों में सोहाद्रपूर्ण व शांति का वातावरण बनाया।

LEAVE A REPLY