जयपुर। राजस्थान के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश दर्ज की गई।कई संभागों में कल के मुकाबले अधिकतम तापामान में और बीकानेर संभाग में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। राजधानी जयपुर में ठंडी हवाओं के प्रकोप से बचने के लिये लोग गर्म कपड़ों में लिपटे दिखाई दिये।मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बादलों के छाये रहने के कारण कोटा-उदयपुर संभागों में कल के मुकाबले अधिकतम तापमान में पांच से छह डिग्री सेल्सियस तक, जयपुर -अजमेर संभागों में दो से तीन डिग्री सेल्सियस, और बीकानेर जोधपुर में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।उन्होंने बताया कि आज सुबह 8.30 बजे तक माउंट आबू में 14 मिलीमीटर, चित्तौड़गढ-डबोक में 6-6, कोटा में 5.4, बूंदी-सवाईमाधोपुर में 3-3, जवाईडेम-ऐरनपुरा रोड में 2-2, वनस्थली में 1-1, टोंक 1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
उन्होंने बताया कि श्रीगंगानगर में न्यूनतम तापमान में कल के मुकाबले तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 5.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 8 डिग्री सेल्सियस, माउंट आबू 8.4, जैसलमेर 9.5, चूरू 10, पिलानी 10.8, सीकर 11, ऐरनपुरा रोड 11, वनस्थली 12.7 और अन्य स्थानों पर 13.2 डिग्री सेल्सियस से 16.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।विभाग के अनुसार चित्तौड़गढ में अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस, माउंट आबू 17, सवाईमाधोपुर 18.5, डबोक 18.5, कोटा 18.7, बूंदी 19, जालौर 21, अलवर 21.2, जयपुर 21.5, अजमेर 22.1, श्रीगंगानगर 22.2 और अन्य स्थानों पर 23.3 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आने का अनुमान व्यक्त किया है।