bjp-congress list

जयपुर। राज्य में विधानसभा आम चुनाव-2018 में नाम वापसी की अवधि पूर्ण होने के पश्चात कुल 2294 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमाएंगे।
अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में कुल 3 हजार 293 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। संवीक्षा के बाद कुल उम्मीदवार 2873 रहे। इनमें से 579 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापिस ले लिया। अब राज्य में विधानसभा आम चुनाव-2018 में अंतिम रूप से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या 2294 है। गौरतलब है कि 34 विधानसभा क्षेत्रों में किसी भी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिए। उल्लेखनीय है कि मतदान 7 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक होगा तथा मतगणना 11 दिसम्बर को की जाएगी।

LEAVE A REPLY