जयपुर. इनवेस्ट राजस्थान 2022 समिट से पहले बुधवार को जयपुर में उद्योग मंत्री शकुंतला रावत की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट लेवल इन्वेस्टमेंट समिट हुई। जिसमें 23 हजार 528 करोड़ से ज्यादा के 152
एमओयू और लैटर ऑफ इंटेंट हुए। इसके धरातल पर उतरने पर प्रदेश में 1 लाख 13 हजार से ज्यादा रोजगार पैदा होंगे। उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने जयपुर शहर की नई व्याख्या करते हुए कहा कि ‘ज से जय’, ‘य से यज्ञ’, ‘पु से पुण्य’ और ‘र से रमणीय’ है गुलाबी नगरी जयपुर। उन्होंने कहा उद्योग विभाग और बैंकों के जरिए सरल ब्याज रेट पर कर्जा मुहैया करवाया जा रहा है। उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री की प्रेरणा से इस बार इन्वेस्ट राजस्थान समिट नए तरीके से कराई जा रही है। पहली बार सरकार सम्मेलन से पहले सभी जिलों में भी निवेश सम्मेलन करवा रही है। ताकि ज्यादा से ज्यादा निवेश प्रस्तावों को जमीन पर उतारा जा सके। रावत ने बताया 5 करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश के लिए एमओयू से लेकर जमीन खरीदने तक की प्रक्रिया जिला समिट में ही तय की जा रही है। निवेश पक्का होने पर उद्घाटन-शिलान्यास के लेवल पर ही इससे मुख्य समिट तक लाया जाएगा।
इस मौके पर 8000 करोड़ रुपए का रियल एस्टेट सेक्टर और 1000 करोड़ रुपए का पर्यटन सेक्टर में
एमओयू हुआ। इलेक्ट्रिक व्हीकल फैक्ट्री, सोलर पैनल, इंफ्रास्ट्रक्चर, फूड प्रोसेसिंग, फर्नीचर, ऑटोमोबाइल, जेम्स एंड ज्वेलरी, प्लाईवुड, होटल और हॉस्पिटल, टेक्सटाइल और गारमेंट से जुड़ी इंडस्ट्री लगाने के लिए
एमओयू किए गए।
विधायक अमीन कागजी ने अपने सम्बोधन में कहा कि जयपुर में जमीन ही निवेशकों को रिटर्न दे देती है। उन्होंने अपने खुदके खरीदे इंडस्ट्रियल प्लॉक का उदाहरण देते हुए बताया कि वह प्लॉट अब 50 हजार रुपए वर्गमीटर के पार हो चुका है। ऐसे में निवेशकों के लिए आम के आम गुठलियों के दाम हैं। वहीं समिट में विधायक रफीक़ खान ने कहा कि मैं जनप्रतिनिधि और निवेशक दोनों हूँ। मंत्री शकुंतला रावत, रीको के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर सीताराम अग्रवाल, विधायक अमीन कागजी, विधायक रफीक खान, एसीएस पीएचईडी सुधांश पंत, जयपुर के डिविजनल कमिश्नर दिनेश यादव, जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा समेत अफसर मौजूद रहे।
- पॉलिटिकल
- कांग्रेस
- खबरों की खबर
- खाना खजाना
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- देश/विदेश
- सीएमओ राजस्थान