पटना। बिहार राज्य आपदा विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से लगभग २५ लोगों की मौत हो गई है। जिसमें वैशाली जिले में पांच, पटना में चार, भोजपुर, सारण, रोहतास और बलेसर जिले में तीन-तीन, समस्तीपुर, औरंगाबाद, गोपालगंज, नालंदा, सीवान जिलों में एक जने की मौत हो गई। इसके अलावा बिजली की चपेट में आने से कई लोगों के घायल होने की भी जानकारी सामने आई है। आपदा प्रबंधन विभाग ने मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। विभाग के मुताबिक, मृतकों की संया में और वृद्घि हो सकती है। पटना सहित बिहार के कई हिस्सों में रविवार से मध्यम और भारी बारिश हो रही है।

LEAVE A REPLY