Brahmin society,talent, honored

jaipur. अखिल भारतीय श्री आदि गौड़ ब्राह्मण समाज जयपुर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह चित्रगुप्त भवन में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम अच्छा रहा। प्रथम सत्र में प्रतिभावान बच्चों (जिन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये), जिन्होंने डाक्टर, सीए, प्रशासनिक सेवाओं, पायलट, इंजीनियरिंग और आईएएस परीक्षाओं में सफलता पाई उनका उनका सम्मान मुख्य अतिथि पं पंकज जी पचलंगिया युवा प्रदेशाध्यक्ष गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान व अखिल भारतीय आदिगौड़ ब्राह्मण समाज जयपुर एवं विप्र एकता मंच के पदाधिकारी डाॅ पं हरगोविंद जी गौड़ एवं आदिगौड़ ब्राह्मण समाज(मूर्ति कलाकार संस्था) के अध्यक्ष पं सत्यनारायण जी पांडे द्वारा मामेंटो, प्रमाण पत्र एवं उपरणा पहना कर किया गया। सभी विद्यार्थियों को डाॅ पं हरगोविंद जी गौड़ की पुत्री द्वारा 500/- रूपये भी नकद प्रदान किये गये।

द्वितीय सत्र में समाजोत्थान के निमित्त, व्याप्त कुरीतियों, सुधार और वर्तमान परिवेश पर विचार व्यक्त किए गए। इस अवसर पर विभिन्न प्रांतों से पधारे समाज बंधुओ द्वारा कार्यक्रम में भागीदारी की। सुस्वादु प्रसादी व्यवस्था भी गई थी। इस अवसर लगभग 400 समाज बन्धुओ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया जिनमें झालावाड़ से साधना जी गौड़, कोटा से मंजू जी गौड़, पं गिरिराज जी गौड़, जयपुर के पं गौरीशंकर जी गौड़, पं सुनील पांडे जी, पं भुवनेश जैमिनी, पं सुरेन्द्र शर्मा, पं चांद बिहारी शर्मा, पं ओम शास्त्री जी, अलवर से पं मुकेश पाराशर, सपना जी गौड़ एवं राजगढ़ से पण्डित बृजमोहन गौड़ द्वारा उपस्थिति दी गई। कार्यक्रम का समापन संस्था की नई कार्यकारणी की घोषणा के साथ हुआ।

LEAVE A REPLY